डेस्क: गुजरात, अहम विभाग नहीं मिलने को लेकर नाराज चल रहे हैं गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आश्वासन मिलने के बाद अब मान गए। उन्होंने रविवार दोपहर गांधीनगर के स्वर्णिम संकुल-1 में उपमुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया और आखिरकार पार्टी को उनका मनपसंद वित्त विभाग सौंपना पड़ा। जबकि नई सरकार में वित्त विभाग का जिम्मा सौरभ पटेल को सौंपा गया था, लेकिन अब सौरभ से यह मंत्रालय वापस लेकर फिर से नितिन पटेल को दे दिया गया।
शनिवार शाम तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद से ही भाजपा डेमेज कंट्रोल के मॉड में आ गई थी। सोमवार तक का आश्वासन दिया था, लेकिन रविवार की सुबह ही नितिन ने अहमदाबाद स्थित अपने निवास पर आनन फानन में संवाददाताओं को बुलाकर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का फोन आ गया है और वे सचिवालय जाकर पदभार ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाह ने आश्वासन दिया है कि उन्हें अहम विभाग सौंपे जाएंगे।