Home Health छात्रा के हाथों से बना मास्क पहन रहे लोग, अब तक बांटे...

छात्रा के हाथों से बना मास्क पहन रहे लोग, अब तक बांटे हजार से ज्यादा मास्क 

डेस्क: यूपी के गोंडा में कोरोना से बचाव के लिए अभी मास्क व सैनिटाइजर ही विकल्प है। कई लोग हैं जो इसे खरीद नहीं सकते और ऐसे लोग सुष्मिता मिश्रा के हाथों के बने मास्क पहन रहे हैं। वह निजी खर्च से मास्क बनाकर उसका वितरण करती हैं। छात्रा ने एक हजार मास्क तैयार करके अभी तक विभिन्न माध्यमों से बंटवाए है। सुष्मिता द्वारा बनाए गए मास्क शहर से सटे कई गांवों में निशुल्क वितरित किए गए हैं।

student make mask

खेमकरन की रहने वाली सुष्मिता श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। एका- एक कोरोना महामारी का दौर शुरू होने पर मास्क उपलब्ध नहीं थे। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों से मास्क बनाने का आह्वान किया गया। जिसके बाद सुष्मिता ने मास्क बनाना शुरू किया और अप्रैल से ही निशुल्क वितरण के लिए मास्क बना रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें