डेस्क: यूपी के गोंडा में कोरोना से बचाव के लिए अभी मास्क व सैनिटाइजर ही विकल्प है। कई लोग हैं जो इसे खरीद नहीं सकते और ऐसे लोग सुष्मिता मिश्रा के हाथों के बने मास्क पहन रहे हैं। वह निजी खर्च से मास्क बनाकर उसका वितरण करती हैं। छात्रा ने एक हजार मास्क तैयार करके अभी तक विभिन्न माध्यमों से बंटवाए है। सुष्मिता द्वारा बनाए गए मास्क शहर से सटे कई गांवों में निशुल्क वितरित किए गए हैं।
खेमकरन की रहने वाली सुष्मिता श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। एका- एक कोरोना महामारी का दौर शुरू होने पर मास्क उपलब्ध नहीं थे। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों से मास्क बनाने का आह्वान किया गया। जिसके बाद सुष्मिता ने मास्क बनाना शुरू किया और अप्रैल से ही निशुल्क वितरण के लिए मास्क बना रही है।