केन्द्र सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत बंगाल में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कालेधन का खुलासा हुआ है। दो हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से आयकर विभाग के पास अपनी अघोषित संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा जमा दिया है। वही कोलकाता में पदस्थ आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत कोलकाता समेत राज्य से लगभग दो हजार लोगों ने विभाग के पास अपनी अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है। हिसाब किताब अब तक पूरा नहीं हुआ है। अब तक लगभग पांच हजार करोड़ की घोषणा का पता चला है। यह आंकड़ा और बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में छुपे कालेधन को बाहर लाने के लिए योजना शुरू की थी। इसके तहत लोगों को कालाधन घोषित कर उसका 45 प्रतिशत सरकारी खजाने में जमा कर बाकी के 55 प्रतिशत को सफेद करने की छूट दी गई थी। योजना की अंतिम तारीख 30 सितम्बर थी
आयकर विभाग ने पुख्ता सबूत के आधार पर बंगाल में कालाधन दबा रखने वाले की एक सूची बनाई है। लोगों को योजना के तहत सूचना भी भेजी गई थी। जिन लोगों ने निर्धारित समय तक अपनी अघोषित संपत्ति का खुलासा नहीं किया है। विभाग उनके खिलाफ बहुत जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगा।