प्रयागराज: आगामी कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिसमें सबसे अहम सुरक्षा व्यवस्था मानी जा रही है। कुंभ 2019 की सुरक्षा को हाईटेक उपकरणों से लैस करने के लिए सरकार भारी भरकम बजट भी पुलिस महकमे को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि आगामी कुंभ में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराना एक बड़ी जिम्मेदारी है।
कुंभ मेले के मद्देनजर पुलिस विभाग को 65 करोड का बजट मिलने के बाद कुंभ पुलिस अत्याधुनिक उपकरणों के साथ तमाम अन्य उपकरणों से लैस होगी। कुंभ मेले में पहली बार ऐसा होगा जब कुंभ की सुरक्षा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिससे उनकी पहचान की जा सके। इसके लिए चौबीस करोङ का बजट दिया जा रहा है। वही पहली बार कुंभ क्षेत्र में जल के अंदर सोनार से निगरानी होगी। वाटर स्कूटर रेट पर चलने वाली गाड़ी इमरजेंसी लाइट, बॉडी वार्न कैमरा, स्केनर, जैसे उपकरणों का इस्तेमाल होगा और कुंभ पुलिस इन सारे उपकरणों से लैस होगी।