हावड़ा : बीरभूम के लाभपुर से गिरफ्तार आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मो. मसीउद्दीन उर्फ मूसा के दो साथियों को सीआईडी ने गुरुवार को हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। इससे पहले सीआईडी की टीम सद्दाम हुसैन उर्फ कालो और शेख अब्बासुद्दीन उर्फ अमीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लेकर अदालत पहुंची। अदालत के आदेश के बाद उनकी रिमांड पाकर दोनों को साथ लेकर रवाना हो गई।
वही सीआईडी ने दावा किया है कि इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। मूसा के बयान के आधार पर ही दोनों को गिरफ्तार किया गया। सीआईडी जांच में अब तक सामने आया है कि मूसा ने धर्मतल्ला से 13 इंच का धारदार हथियार खरीदा था। उसके पास से बरामद तेज धार के हथियार को सीआईडी ढाका के गुलशन आतंकी कांड के दौरान इस्तेमाल तेज धार वाले हथियारों से बंधकों का गला रेते जाने की घटना से जोड़ कर देख रही है।