डेस्क : डेरा सच्चा सौदा में 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में दाखिल चार्जशीट पर दोनों पक्षों में बहस का दौर चला। मामले की सुनवाई कर रही पंचकूला की विशेष अदालत में इस दौरान आरोपी गुरमीत राम रहीम और महिंदर इंसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए जबकि तीसरा आरोपी डा. पंकज ने भी पेशी दी। इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने सीबीआई कोर्ट से मामले से जुड़े कुछ और दस्तावेज मुहैया करवाए जाने की मांग की। कोर्ट अब मामले की सुनवाई 9 अप्रैल को करेगी।
बता दे कि साध्वी यौन शोषण मामले में जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले पर पूरे देश की निगाह बनी हुई है। सीबीआई ने कुछ समय पहले डेरा में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर उनके अंडकोष काटकर नपुंसक बनाए जाने के मामले में गुरमीत राम रहीम व दो डॉक्टरों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। यह मामला हंसराज चौहान की याचिका पर शुरु हुआ था। हंसराज ने हाईकोर्ट में एक याचिका दी थी। इस पर हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे