हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर काला तेल फेंकने का मामला सामने आया है। इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। हिसार में रोड शो के दौरान यह हरकत की गई। रोड शो के लिए आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर देवी भवन मंदिर परिसर में आदमपुर हलके के गांव जाखोद खेड़ा निवासी युवक प्रवीण पहलवान ने काला तेल फेंक दिया।
वही हिसार पुलिस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर ब्लैक ऑइल फेंकने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर रोड शो शुरू करने से पहले स्थानीय मंदिर में दर्शन करने के पहुंचे।