Home Haryana युवक की गोली मारकर हत्‍या, झाडि़यों में फेंका शव

युवक की गोली मारकर हत्‍या, झाडि़यों में फेंका शव

हरियाणा के झज्‍जर के गांव गोयलाकलां में हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया गया आरोपितों ने पहले युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर बाद मेंउसके शव को झाडि़यों में फेंक दिया और सुबह गांव के लोगों ने शव देखा तो हत्‍या के मामले का पता चला और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

murder

वही अभी प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि युवक को दो गोली मारी गई हैं। हालांकि हत्‍या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है लेकिन पुलिस वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों से जानकारी जुटाई जा रही है। सुंदर पुत्र उमराव सिंह गांव गोयलाकलां में रहता था। शुक्रवार रात में खाना खाकर वह टहलने को निकला लेकिन सुबह गांव के बाहर उसका शव झाडि़यों में पड़ा हुआ था।

वही वारदात की सूचना के बाद बादली थाना पुलिस की टीम और एफएसएल की टीम गांव में मौके पर पहुंची है। घटनाक्रम का मौका मुआयना करते हुए तथ्य जुटाए गए वही, हत्‍या के बाद से गांव का माहौल तनावपूर्ण है। ऐसे में गांव गोयलाकलां में पुलिस प्रशासन की टीम तैनात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें