Home Haryana सांसद सैनी की रैली से पहले जींद की धरती पर संग्राम शुरू 

सांसद सैनी की रैली से पहले जींद की धरती पर संग्राम शुरू 

कुरूक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की 26 नवम्बर की जींद में प्रस्तावित रैली से पहले ही जींद की धरती पर संग्राम शुरू हो गया है जिसमें शुक्रवार को आजाद किसान मिशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप भारती की अगुवाई में जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर के पास जाम लगा दिया। जाम लगा रहे लोगों को जींद प्रशासन ने समझाने का अपनी तरफ से भरपूर प्रयास किया। इसमें जब बात नहीं बनी तब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए रोड जाम कर रहे लोगों को रोड से हटाने का प्रयास कियातभी लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और बाद में आंसू गैस के गोले दागकर रोड खाली करवा लिया।

बता दे की 26 नवम्बर को सांसद राजकुमार सैनी जींद में रैली कर रहे हैं। उनकी रैली का आजाद किसान मिशन के अध्यक्ष संदीप भारती विरोध कर रहे हैं। भारती और उनके समर्थकों ने सांसद सैनी की रैली रद्द करवाने और रैली से पहले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद जींद-कैथल मार्ग पर शाहपुर गांव में जाम लगा दिया। जाम लगा रहे लोगों को समझाने के लिए पहले एसडीएम महावीर प्रसाद और डीएसपी कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने संदीप भारती को रोड खाली करने के लिए कहा और उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें