भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का आज 18 जुलाई को 24 साल की हो गईं और इस मौके पर क्रिकेट जगत उन्हें बधाइयां दे रहा है । भारत के लिए इस बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 51 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। स्मृति के नाम वनडे में चार शतक भी हैं।
वही मंधाना की सीनियर और महिला क्रिकेट की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं स्मृति’ उम्मीद है कि ये एक अच्छे साल की शुरुआत हो । बता दे की स्मृति ने भारत के लिए 51 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों फॉर्मेट में क्रमश: 2025 और 1716 रन बनाए हैं।