किसी को नहीं पता था कि कुछ समय पहले तक केवल प्रदूषण से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मास्क अब जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन जाएगा। अब मास्क जरूरी बन ही गया है तो इसपर प्रयोग भी किए जा रहे हैं। सूरत में एक कारोबारी ने हीरे जड़ित मास्क बनाए हैं।
इसकी कीमत 1.5 से 4 लाख रुपए तक है। दुकानदार का दावा है कि उन्होंने मास्क को सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक बनाया है। यह वायरस से बचाने में सक्षम है। मास्क में सोना, व्हाइट गोल्ड और हीरों का प्रयोग किया गया है। इस्तेमाल के बाद मास्क से हीरे और सोने को ग्राहकों की इच्छा के अनुसार निकालकर जूलरी तैयार की जा सकती है। जूलरी शॉप के मालिक दीपक चौकसी का कहना है कि इस मास्क का आइडिया एक कस्टमर से मिला। लॉकडाउन हटने के बाद शादियों की तैयारियां शुरू हुईं। इस दौरान एक ग्राहक हमारे पास आया और उसने दूल्हा- दुल्हन के लिए खास तरह के जूलरी वाले मास्क की डिमांड की। हमने उसकी मांग के मुताबिक, अपने डिजाइनरों को मास्क बनाने का काम दिया, जिसे ग्राहकों ने बाद में खरीदा। इसके बाद हमने अलग-अलग कीमतों के मास्क बनाए।
उन्होंने बताया कि मास्क पर पहले पतला गोल्ड कास्केट फिट किया जाता है और फिर उस पर हीरे जड़े जाते हैं। सिंथेटिक डायमंड मास्क की रेंज एक से डेढ़ लाख रुपये तक, जबकि असली हीरों की रेंज करीब साढ़े 4 लाख रुपये तक की होती है।