अमृतसर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स विभाग ने 95 लाख रूपए से अधिक की कीमत का सोना और i phone जब्त किए। कस्टम्स एक्ट के तहत विदेश से लौटे दो व्यक्तियों से 490 ग्राम सोना और 57 i phones पकड़े गए। सोना भारी चेन की शक्ल में था जबकि डिब्बा बंद i phones sealed पैकेट्स में पाए गए।
अमृतसर हवाई अड्डे पर कस्टमस ने पकड़ा आधा किलो सोना, 57 i phone
RELATED ARTICLES