Home News ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान बैरी जर्मन का निधन,खिलाड़ियों में शोक की...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान बैरी जर्मन का निधन,खिलाड़ियों में शोक की लहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज बैरी जर्मन (Barry Jarman) का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में बीमारी के चलते बैरी जर्मन की मौत हो गई है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शोक की लहर है। बैरी जर्मन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 10 साल में कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेटर के तौर पर उनका काफी लंबा अनुभव रहा था।   23 साल की उम्र में 1959 में भारत के खिलाफ कानपुर में डेब्यू करने वाले बैरी विकेट कीपर थे।
barry death
13 साल तक घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बैरी जर्मन ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 191 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। वहीं, 1959 से लेकर 1969 तक उन्होंने अपनी देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान वे टीम के कप्तान भी कुछ मैचों में रहे थे, जिसमें एक एशेज सीरीज शामिल है।  आस्ट्रेलिया के 33वें कप्तान बैरी अपने देश के उन 5 विकेटकीपर्स में से रहे हैं जिन्होंने अपने देश की कप्तानी की है
1969 में बैरी जर्मन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच एडिलेड में खेला।  हालांकि, साल 1995 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन इस बार वे मैच रेफरी के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी के साथ जुड़े थे। 1995 से 2011 तक उन्होंने 25 टेस्ट और 28 वनडे इंटरनेशनल मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी। उनके नाम पर हर सीजन में बैरी जर्मन ट्रॉफी साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर को दी जाती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें