(Indira Gandhi National Open University has postponed IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा 2020 (TEE June Exam 2020) को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजी, पीजी और डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष,अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं।इस संबंध में इग्नू ने आधिकारिक सूचना इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर उपलब्ध कराई है। ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे ऑफिशियिल वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही इग्नू ने ऑनलाइन असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म सबमिशन की आखिरी तारीख भी 15 जुलाई से बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है। स्टूडेंट्स ईमेल या ऑफलाइन माध्यम से असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। इससे पहले भी इग्नू ने प्रोजेक्ट सबमिशन की लास्ट डेट को बढ़ाया था। इससे पहले, आखिरी तारीख 30 जून थी। जिसे बाद में कोरोना के कारण बढ़ा कर 12 जुलाई कर दिया था। वही इस साल यह परीक्षा यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसके तहत यूनिवर्सिटी परीक्षा कराने के लिए MCQ और OMR परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ओपन बुक एग्जामनिशेन का भी विकल्प दे सकती है। हालांकि अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही यूनिवर्सिटी की तरफ से मुहैया कराया जाएगी।