Home Entertainment बाहुबली 2 की रिकॉर्ड ओपनिंग, पहले दिन कमाए सौ करोड़ से ज्यादा

बाहुबली 2 की रिकॉर्ड ओपनिंग, पहले दिन कमाए सौ करोड़ से ज्यादा

भारतीय सिनेमा की भव्य फिल्मों में से एक ‘बाहुबली 2’ को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है और अनुमान है कि फिल्म ने पहले दिन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने बॉलीवुड में पहले दिन की कमायी के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म के हिन्दी संस्करण ने पहले दिन टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड कमाई करते हुए सुलतान (36.54 करोड़ रूपये) और दंगल (29 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

baahubali

फिल्म कारोबार विश्लेषक कोमल नहाटा के मुताबिक’बाहुबली 2 ने रिलीज के 41.6 करोड़ रुपये की कमायी की है। यह हिन्दी के अलावा फिल्म तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं में भी रिलीज हुई है और कारोबार विश्लेषकों के मुताबिक फिल्म की पहले दिन की कुल कमायी 105-108 करोड के बीच की है।

‘बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्म बन गयी है। उम्मीद है कि इस वीकेंड तक फिल्म 250 करोड़ तक कमा लेगी बाहुबली: द बिगङ्क्षनग के रिलीज के लगभग दो साल के लम्बे इंतजार के बाद ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूजन कल भारत में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें