राजस्थान, दौसा के महुवा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां हाईवे नंबर 21 पर पाटोली गांव के पास एक कार और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई जिसमें दो की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
इधर पुलिस ने मृतकों के शवों को महुवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार मृतक नरेंद्र पुत्र रघुवीर निवासी दांतली व क्यापुर निवासी युवक की मौत हो गई है।