Home News पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए हथौड़े से कुचल दिया सिर

पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए हथौड़े से कुचल दिया सिर

डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी दूर उरला में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस महिला की हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला। पुलिस ने आरोपी पति को घर से ही गिरफ्तार कर लिया।

women crime

दरअसल यह घटना शुक्रवार रात उरला के मेटलपार्क रोड की है, पुलिस के मुताबिक मृतक महिला दशमत के पति घनश्याम साहू ने उसकी हत्या की। इसके बाद शनिवार सुबह रोता बिलखता हुआ थाने पहुंचा और पुलिस को अज्ञात द्वारा पत्नी की हत्या की जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शुक्रवार शाम पांच बजे इलाज कराने के नाम पर घर से निकली थी, उसके बाद से नहीं लौटी। पुलिस ने लेकिन जब जांच की तो सच सामने आया, पुलिस का कहना है की आरोपी ने हत्या में उपयोग किया गया हथौड़ा अपने घर दीवान में छिपाकर रखा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दशमत और उसका पति घनश्याम मूलत: सिमगा के रहने वाले हैं और पिछले 5 साल से रावाभाठा में किराए के मकान में रह रहे हैं। उनका एक बेटा भी है, जो अपने मामा के यहां रहकर पढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें