Home Nation पुलिस थाने पर फायरिंग कर आतंकी फरार, तलाश जारी

पुलिस थाने पर फायरिंग कर आतंकी फरार, तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार शाम, आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के यारीपुरा में आतंकवादियों ने कुछ दूरी से एक पुलिस थाने पर गोलीबारी की। थाने में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की इसके बाद आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। कल संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी से पांच हथियार लूट लिये थे वही  फरार हुए आतंकवादियों की तलाश के लिए खोजबीन अभियान चलाया गया हैं।

Kashmir terrorist

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ऊपर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आर्मी ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कई जगहों पर घुसपैठ की कोशिशों को भी सेना ने नाकाम किया है। उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 15 आतंकियों पर सेना ने फायरिंग की थी जिसमें से 10 आंतकी मारे गए थे बाकी 5-6 आतंकी वापस भाग गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें