Home News यूपी में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण पर मायावती व प्रियंका गांधी ने जताई चिंता

यूपी में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण पर मायावती व प्रियंका गांधी ने जताई चिंता

उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर सरकार के साथ ही विपक्ष भी चिंचित है। सीएम योगी आदित्यनाथ जहां रोज अपनी टीम के साथ इस पर नियंत्रण के उपाय खोजते हैं, वहीं विपक्ष के नेता भी सरकार पर तंज कसने के साथ राय भी देते हैं। बसपा की मुखिया मायावती के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताने के साथ ही ट्वीट भी किया है।

mayawati priyanka gandhi

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि कोरोना महामारी व उस कारण लॉकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल उत्तर प्रदेश में अपने घर वापस लौटे लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब बने रहने के कारण अब वह लोग फिर से रोजी- रोटी के लिए इधर- उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। यह अति-गंभीर व चिन्ता की बात है।

साथ ही  मायावती ने कहा की कोरोना बीमारी से रोकथाम के लिए यूपी में बनाए गए सरकारी कोविड केंद्रों में से अधिकतर वहां पर उचित साफ- सफाई व रख- रखाव आदि के तथा अन्य अभाव के कारण कहीं बीमारी के नए केन्द्र न बन जायें, सरकार इस पर भी गंभीरता से ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ में बैठकर ही उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े- बड़े दावे करती है, लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें