Home Nation योगी अदित्यनाथ का बयान, नमाज पढ़ी जानी चाहिए लेकिन कानून के तहत...

योगी अदित्यनाथ का बयान, नमाज पढ़ी जानी चाहिए लेकिन कानून के तहत पढ़िए

सीएम योगी अदित्यनाथ ने जनसंचार में दूरस्थ शिक्षा पर प्रबोधन और केशव संवाद पत्रिका के ‘अंत्योदय की ओर’ विशेषांक का विमोचन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी अदित्यनाथ ने अंत्योदय एवं शासन पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद अंत्योदय से पीड़ित थे। इसी वजह से उनको अंत्योदय के बारे में पता था। इसके बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदों के बारे में बताया।

cm yogi

वही सीएम योगी ने कहा की न्यायालय के निर्णयों के पालन के अनुसार अधिकारियों को पहली बैठक में निर्देश दिए थे। अवैध बूचड़ खानों पर 48 घंटों में कार्रवाई हुई। कांवड़ यात्रा के दौरान एक बैठक बुलाई। उसमें मुझसे कहा गया कि बाजे नहीं बजेंगे, चिमटे नहीं बजेंगे, ये निर्देश थे। इस पर मैंने कहा कि जब ये सब नहीं बजेंगे तो क्या शव यात्रा निकलेगी। साथ ही मैंने हर प्रदेश के अफसर से कहा कि माईक हर धर्म के बंद करिए, नमाज पढ़ी जाए लेकिन कानून के तहत पढ़िए- सीएम योगी के मुताबक नमाज पढ़ी जानी चाहिए लेकिन कानून के तहत पढ़िए। यदुवंशी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने को यदुवंशी कहने वालों ने थानों में जन्माष्टमी पर्व पर रोक लगाई थी, लेकिन हमने हर थाने और पुलिस लाइन में जन्माष्टमी मनाने के आदेश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें