उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने आतंकी अजहर मसूद काे लेकर बड़ा बयान दिया है। सहारनपुर में नामांकन रैली काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ओसामा बिन लादेन बेमाैत मारा गया था इसी तरह से अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा और फिर इतना कहने के बाद याेगी आदित्यनाथ ने अजहर मसूद काे सहारनपुर से जाेड़ते हुए कहा कि, चिंता मत कराे, लेकिन इस सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आकर उसी की भाषा बाेलता है
ऐसे में आज यहीं आपकाे मतदाताओ काेतय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाला चुनाव जीतेगा या फिर माेदी का सिपेहसलार राघवलखन पाल शर्मा चुनाव जीतेगा। बता दे की याेगी आदित्यनाथ रविवार काे बेहट क्षेत्र के गांव भाैरा कला में चुनावी सभा काे संबाेधित कर रहे थे।