Home Election योगी आदित्यनाथ का बयान सहारनपुर में है आतंकी अजहर मसूद का ''दामाद'

योगी आदित्यनाथ का बयान सहारनपुर में है आतंकी अजहर मसूद का ”दामाद’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने आतंकी अजहर मसूद काे लेकर बड़ा बयान दिया है। सहारनपुर में नामांकन रैली काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ओसामा बिन लादेन बेमाैत मारा गया था इसी तरह से अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा और फिर इतना कहने के बाद याेगी आदित्यनाथ ने अजहर मसूद काे सहारनपुर से जाेड़ते हुए कहा कि, चिंता मत कराे, लेकिन इस सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आकर उसी की भाषा बाेलता है

cm yogi

ऐसे में आज यहीं आपकाे मतदाताओ काेतय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाला चुनाव जीतेगा या फिर माेदी का सिपेहसलार राघवलखन पाल शर्मा चुनाव जीतेगा। बता दे की याेगी आदित्यनाथ रविवार काे बेहट क्षेत्र के गांव भाैरा कला में चुनावी सभा काे संबाेधित कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें