डेस्क : शनिवार को नेल्लोरएसी सुब्बारेड्डी स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से करोड़ों रुपए बैंक में जमा हुए।
प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए कई योजनाएं और विकास कार्य तैयार कर उन्हें सफलतापूर्वक अमल में ला रहे हैं। नकद रहित लेनदेन से रिश्वतखोरी में कमी आएगी। देश के हर नागरिक के बैंक खाते को आधार से जोडऩे से आर्थिक लेनदेन में आसानी होगी।