डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं के परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है। इससे परीक्षा की डेट्स को लेकर चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है।
सीबीएसई की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल के बीच में आयोजित की जाएंगी। जहां 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त होंगी, वहीं 12वीं की परीक्षा पांच मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक चलेंगी।