July 28 रिचमंड में कल शाम पौने छह बजे हुयी गोलीबारी में United Nations gang के Samra बंधुओं में से दुसरे भाई रविंदर समरा की भी गोली मार कर हत्या कर दी गयी है / दो महीने पहले ही रविंदर के छोटे भाई अमरप्रीत समरा को वैंकोवर में एक वेडिंग रिसेप्शन से बाहर आते वक्त गोलियां मार कर मार दिया गया था / रिचमंड rcmp द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ milner रोड के 8000 ब्लॉक में गोलियां चलने की जानकारी मिलने के बाद फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स को घायल अवस्था में एक व्यक्ति मिला जिसकी पहचान पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है / इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी / घटना के तुरंत बाद शाम पांच और छह बजे के बीच blundell रोड के 12000 ब्लॉक में एक वाहन आग की लपटों में पाया गया जो इस हत्याकांड से सम्बंधित हो सकता है / पुलिस ने इस इलाके में पांच से छह बजे के बीच किसी व्यक्ति के इस इलाके में होने और जानकारी रखने की स्थिति में पुलिस या IHIT से सम्पर्क करने को कहा है / हत्याकांड की जांच IHIT को सौंप दी गयी है / मारे गए रविंदर समरा और अमरप्रीत साम्रा के सन्दर्भ में वैंकुवर पुलिस ने पिछले कुछ सालों में कई नोटिस जारी कर इन व्यक्तिओं को व्याप्त खतरे के चलते लोगों को सावधान किया था / यूनाइटेड nations गैंग के सम्रा बंधुओं को brothers keepers गैंग द्वारा निशाना बनाये जाने की संभावनाएं हैं /