भारतीय सेना और बीएसएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर से भारी मात्रा में हथियारों और गोली सिक्का बरामद किया है। बीएसएफ की इनपुट पर हुई इस ऑपरेशन में AK सीरीज की असाल्ट राइफलों समेत विस्फोट भी पकड़े गए हैं।
लाइन ऑफ कंट्रोल के पास 18 अगस्त को हुए इस ऑपरेशन में 5 AK सीरीज राइफल्स, 8 मैगजीन, 7 (9 MM) पिस्टल, 4 हथगोले, और सैंकड़ों कारतूस पकड़े गए।