
फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क और शरद केलकर की अहम भूमिका हैं। भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया टी-सीरीज़ और सिलेक्टेड होल्डिंग्स एलएलपी के बैनर तले अभिषेक दुधैया द्वारा लिखित और निर्देशित और भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, वज़ीर सिंह और कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित है। फिल्म #DisneyPlusHotstarMultiplex के साथ @DisneyPlusHotstarVIP पर रिलीज होगी ।
लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘अपने साथ 299 महिलाओं को लेकर भारतीय सेना का समर्थन करने के लिए प्रसिद्ध और बहादुर सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरबेन जेठा मधरप्यार की HEROIC भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। Bhuj The Pride Of India इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है यह DisneyPlusHotstarMultiplex और DisneyPlusHotstarVIP पर जल्द ही रिलीज होगी।
सोनाक्षी सिन्हा ने अजय देव गन के साथ इसके पहले फिल्म सन ऑफ सरदार में काम किया हैंl इस फिल्म में दोनों को काफी पसंद किया था। दोनों की यह पहली फिल्म होगी जो OTT पर रिलीज होगी । बता दे की इससे पहले अजय देवगन और संजय दत्त का लुक शेयर किया जा चुका है। भुज में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रोल में दिखेंगे। फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाक के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इसमें एमी वर्क, शरद केलकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। यह फिल्म डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है ।