बिहार: बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों भागलपुर से जो तस्वीर सामने आया था उससे लोगों में बहुत ज्यादा डर समा गया है. हर तरफ लोग अपने स्तर पर भी सेवा भाव में लगे हुए हैं. जिससे नागरिक और नगर को बचाया जा सके. भागपुर जिला अंतर्गत नाथनगर दक्षिणी के जिला पार्षद सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार आलोक लगातार नर सेवा में लगे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से ये खुद अपने साथियों सहित क्षेत्र को सेनेटाईज करने का काम कर रहे हैं.
डॉ. अशोक कुमार आलोक गली मोहल्ला सहित स्टेशन परिषर को भी सेनेटाईज़ करने का काम कर रहे हैं. कहा जाता है नर सेवा ही नारायण सेवा है जिसे डॉ. अलोक पूरा कर रहे हैं. कोरोना की विकट परिस्थिति में एक हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस पर डॉ. अलोक कहते हैं “एक भी व्यक्ति भूखा सोया तो समझो इंसानियत मर चुकी है. हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं.”
युवा चेतना क्लब अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक ने कहा जहां पूरा बिहार कोरोना महामारी में बेरोजगार हो दाने दाने को मोहताज हो गया है. हर तरफ लोग परेशान हैं न रोजगार है न ही राशन है वहीं निकम्मी सरकार वर्चुअल रैली कर रही है. जनता से हमारी अपील है, सोई हुई संवेदनहीन सरकार को कुंभ करनी नींद से जगाने का वक़्त आ गया है. आइये साथ मिल कर नए कल का निर्माण करें.