पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है पूरे हरियाणा से हर रोज हत्या, लूट, डकैती और चोरी की खबरें आती हैं। अपराधी आम आदमी के साथ पुलिस और जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहे हैं। आज लोग ना घर के बाहर सुरक्षित हैं और ना ही अपने घरों में।
वही उन्होंने कहा चिड़ी गांव में सरपंच बालकिशन वाल्मीकि की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, वे सरपंच की हत्या से बहुत आहत हैं और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं। दु:ख की इस घड़ी में वो परिवार के साथ खड़े हैं। बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर हम सरकार को लगातार आगाह कर रहे हैं लेकिन सरकार है की जागने का नाम नहीं ले रही है।