पश्चिम बंगाल के कल्याणी सीमांत रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर गुरुवार रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। सिग्नल की गलती से अप और डाउन लाइन की दो ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गई थी। हालांकि चालकों की सूझबूझ से दोनों ट्रेनों में भिडंत होते-होते बच गई। तत्परता से ब्रेक लगाकर लगभग 100 मीटर के फासले पर ट्रेनें रोक दी गयी। रात के लगभग 8:10 बजे थे स्टेशन के चार नम्बर प्लेटफार्म पर अप एवं डाउन कल्याणी सीमांत लोकल आ गई थी। दोनों ट्रेनों में खचाखच यात्री भरे थे।
सूचना मिलते ही यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। यात्रियों की सांसें अटक गई थी। जब दोनों ट्रेनें रूकी तब लोग राहत का सांस ली। वही खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक ट्रेन को अन्य पटरी पर ले जाया गया। फिर दोनों ट्रेनें वहां से रवाना हुईं। इस घटना ने रेल यात्रियों की सुरक्षा पर फिर से सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।