ब्यूरो । भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत के लिए यादगार बना दिया । तीनों पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए ।
बजरंग की शानदार जीत
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग का 65 किलो वर्ग में इतना दबदबा रहा कि पहले दौर में ही उन्होंने चार में से तीन मुकाबले जीते । उन्होंने फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से हराया। इससे पहले इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनाई थी ।
साक्षी और दीपक ने भी जीता मेडल
वहीं साक्षी मलिक ने 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज को चित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया । ये साक्षी का राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक है ।. भारत की झोली में कुश्ती से तीसरा गोल्ड युवा दीपक पूनिया ने डाला, जिन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया । दीपक पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा ले रहे हैं । उन्होने 86kg भार वर्ग में ये कमाल किया ।
वहीं इससे पहले अंशु मलिक ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का कुश्ती में खाता खोला ।