Home News 29 जुलाई या 5 अगस्त से शुरू हो सकता अयोध्या में मंदिर...

29 जुलाई या 5 अगस्त से शुरू हो सकता अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में बैठक जारी है। इसमें मंदिर के शिलान्यास की तारीख की घोषणा हो सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण 29 जुलाई या 5 अगस्त से शुरू हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने के लिए ये दो तारीखें पीएमओ को भेजी दी गई हैं। प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र भेज चुके हैं। बैठक में शामिल होने के लिए ट्रस्ट के सदस्य भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। मणिराम छावनी मठ के महंत कमल नयन दास ने कहा की मंदिर निर्माण जल्द शुरू होगा। संतों की मांग है कि प्रधानमंत्री जल्द यहां आकर निर्माण शुरू कराएं।

ram mandir

वही रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा की ट्रस्ट की बैठक में पीएम का कार्यक्रम तय किया जाए, जिससे मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो सके। दूसरी ओर, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का कहना है की मैं प्रधानमंत्री का अयोध्या में स्वागत करना चाहता हूं। मंदिर निर्माण को लेकर जो संत समाज चाहता है, वही मैं भी चाहता हूं। हालंकि वही इकबाल अंसारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के लिए जो 5 एकड़ भूमि मुस्लिम समाज को दी गई है, उस पर एक अस्पताल और एक स्कूल का निर्माण किया जाए।

वही ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने पहुंचे सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा- पीएम के द्वारा अगर मंदिर के गर्भगृह का पूजन और मंदिर निर्माण का शुभारंभ होता है तो यह सबसे अच्छा है। शिलापूजन सिंहद्वार के शिलान्यास के साथ हो चुका है। अब गर्भगृह का पूजन होना है। कोरोना को देखते हुए ट्रस्ट ने इसके भूमिपूजन कार्यक्रम को टाल दिया था। देश के सामने जो संकट है सबसे पहले उसका मुकाबला करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें