देवरिया जेल कांड में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। पूर्व सांसद पर सुप्रीकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अहमद के घर सीबीआई छापेमारी कर वापस लखनऊ लौट गई है। सीबीआई की चालीस सदस्यीय टीम ने पूरे 12 घंटे तक अतीक अहमद के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया। दिन भर चली कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने अतीक अहमद के साले ज़की अहमद को भी गिरफ़्तार कर लिया है। इसके साथ ही अतीक अहमद के घर से सीबीआई ने आठ लाख कैश सहित कुछ बैंकों के एकाउंट की पासबुक और चेक बुक सहित बड़े पैमाने पर दस्तावेज़ अपने कब्जे में ले लिया है।
करीब12 घंटे चली कार्रवाई में सीबीआई ने पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता परवीन से कई तरह के सवाल भी किए। वहीं उनके साले जकी अहमद के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल जकी अहमद मोहित जायसवाल के अपहरण मामले में नामजद आरोपी है। इसके साथ की अतीक अहमद की कंपनी के डॉयरेक्टर भी हैं। अतीक अहमद के अधिवक्ता ने सीबीआई के अधिकारियों पूर्व सांसद के बच्चों और पत्नी को डराने और उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।