प्रधानमंत्री की ओर से बुधवार रात पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद शहर के लोगों में हर तरफ हड़कंप मच गया। कई लोगों ने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट चलाने के लिए बैंकों की कियॉस्क मशीनों का सहारा लिया। कई दूसरे भी इन नोटों को बदलवाने के लिए देर रात तक दौड़भाग करते रहे। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार ने यह कदम काले धन और नकली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है। शाम को जैसे ही पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने का समाचार टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर आया, लोगों की चिंता बढ़ गई।
हालांकि इन नोटों को 50 दिन तक बैंकों में जमा किया जा सकता है, लेकिन कई लोगों ने समाचार मिलते ही बैंकों की कियॉस्क मशीन से रुपए जमा करवा दिए। इन मशीनों पर देर रात तक भीड़ लगी रही। वही बाजार में अब यह नोट नहीं चले तो उन्हें कुछ दिन आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।