कनाडा पुलिस ने हरदीप सिंह निझर रीहत्याकांड में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अल्बर्टा प्रांत के एडमिंटन शहर से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किए गए मुलजिमों के नाम करण बराड़, करणप्रीत और करमप्रीत सिंह बताए गए हैं। तीनों अभियुक्तों को चार्ज कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से किसी के भी तार भारत सरकार से या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होने संबंधी कोई भी तथ्य फैडरल RCMP और निझर मामले की जांच कर रही IHIT ने सांझा नहीं किए हैं। निझर की हत्या कैनेडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून 2023 को हुई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत सरकार के एजेंटों पर is हत्या को अंजाम देने का आरोप कैनेडा की पार्लियामेंट में खड़े होकर लगाया था।