Home CRIME हरदीप सिंह निझर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, कनाडा पुलिस का खुलासा

हरदीप सिंह निझर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, कनाडा पुलिस का खुलासा

कनाडा पुलिस ने हरदीप सिंह निझर रीहत्याकांड में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अल्बर्टा प्रांत के एडमिंटन शहर से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार  किए गए मुलजिमों के नाम करण बराड़, करणप्रीत और करमप्रीत सिंह बताए गए हैं। तीनों अभियुक्तों को चार्ज कर दिया गया है।

Hardeep Nijjar suspects
Hardeep Nijjar suspects

गिरफ्तार अभियुक्तों में से किसी के भी तार भारत सरकार से या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होने संबंधी कोई भी तथ्य फैडरल RCMP और निझर मामले की जांच कर रही IHIT ने सांझा नहीं किए हैं। निझर की हत्या कैनेडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून 2023 को हुई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत सरकार के एजेंटों पर is हत्या को अंजाम देने का आरोप कैनेडा की पार्लियामेंट में खड़े होकर लगाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें