डेस्क: अलीगढ़ में 11 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक जूलरी शॉप में लूट का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि बदमाश मास्क लगाए हैं, उन्होंने हाथ सैनेटाइज़ किया और कट्टा दिखाकर गहने और कैश लूटकर चलते बने। रीपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस टीम की एक बैरियर पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गन्दा नाला GIP के पास हुई इस मुठभेड़ में अलीगढ़ में हुई चर्चित लूट के मामले में शामिल आरोपियों सौरभ, रोहित और मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ही बदमाश अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरिपोयों के कब्जे से लूटा गया माल, अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात से अलीगढ़ पुलिस की नींद उड़ गई थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दिन-रात हाथ-पैर मार कर रही थी। बुधवार को आखिरकार इनका सुराग लगा।
बता दे कि अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स शोरूम से करीब 40 लाख रुपए का सोना और 40 हजार रुपए कैश लूट लिया था। इसमें 800 ग्राम की सोने की ज्वेलरी शामिल थी। बदमाश शोरूम पर ग्राहक बनकर आए थे। उनकी वेशभूषा सामान्य थी। बदमाशों को शोरूम में मौजूद एक शख्स ने हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर दिया तो उन्होंने अपने हाथ सैनेटाइज भी किए । मीडिया रिपोर्ट्स में लूटे गए सोने की कीमत कहीं 35 लाख, तो कहीं 40 लाख बताई जा रही है।