Home CRIME हरियाणा में 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी गिरफ्तार

हरियाणा में 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी गिरफ्तार

डेस्क: हरियाणा के करनाल में 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी गिरफ्तार हुआ है , ये पटवारी चकबन्दी के नाम पर एक व्यक्ति से पैसे मांग रहा था कि स्टेट विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करके उससे 5 हज़ार रुपए भी बरमाद कर लिए ।
patwari arrest rishwat knl
दरसल आरोपी पटवारी ने एक व्यक्ति की ज़मीन के किसी मामले में पैसे की डिमांड की , कुछ पैसे ले लिए और उसके बाद 5 हज़ार की और डिमांड की , जिसकी शिकायत आकर व्यक्ति ने स्टेट विजिलेंस को इसकी शिकायत की और उसके बाद स्टेट विजिलेंस की टीम ने पैसे लेते पटवारी को 5 हज़ार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ लिया।
सुनील अलड़िया डीएसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि रिश्वत लेना कानूनी जुर्म है ऐसे में अब पटवारी जी जेल की हवा खाएंगे क्योंकि  दो नम्बर की  मलाई तो इन्होंने बहुत खा ली है , विजिलेंस की टीम शिकायत मिलने पर आगे भी ऐसी और कार्रवाई करेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें