कोलकाता, मेमारी के राधाकांतपुर के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस नाकेबंदी से बचकर भाग रहे बिचाली लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी चपेट में आकर 6 स्कूली छात्र घायल हो गए जिन्हे बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वही घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक को फूंक दिया। पुलिस बीच बचाव करने पहुंची तो पुलिसबल पर हमला कर दिया।
बाद में भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर मामले को शांत किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ट्रकों से वसूली कर रही थी चालक कागजात दिखाने के भय से तेज रफ्तार में बिचाली से लदे ट्रक को ले जा रहा था उसी दौरान नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया जिसकी वजह से छात्र घायल हो गए । वही जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर ट्रक में आग लगा दी।