पंजाब: बरनाला के एसएसपी और एसपी एक दुर्घटना में गंभीर रूप में हुए घायल, आज मालगाड़ियों के चलने को लेकर एसएसपी और एसपी रेलवे की ट्रैक चैकिंग रेहड़ी पर जा रहे थे रेलवे लाइन का मुआयना करने, तभी ट्रैक चैकिंग रेहड़ी का पहिया टूटने के कारण हुआ हादसा, एसएसपी और एसपी को लगी है गंभीर चोटें, फिलहाल एसएसपी और एसपी को करवाया गया है बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती,रेलवे अधिकारियों ने बताया टेक्निकल गलती
मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बरनाला के स्टेशन मास्टर रामसरूप मीना ने बताया कि रेलवे द्वारा मालगाडियां चलाने के आदेश को लेकर एसएसपी बरनाला अपने साथियों एसपी, डीएसपी और रेलवे कर्मचारियों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ इंस्पेक्शन मोटर ट्राली पर सवार होकर रेलवे लाइनों की इंस्पेक्शन कर रहे थे कि तभी दुर्घटनावश किचन ट्रॉली का एक्सल टूटने के कारण एसएसपी एसपी जोकि आगे की सीटों पर बैठे थे वह एकदम से गिर गए जिस कारण वह मामूली रुप में जख्मी हो गए उन्होंने बताया कि ट्रॉली में सवार अन्य किसी भी पुलिस अधिकारियों और रेलवे अधिकारी को चोट नहीं आई है।
वहीं इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट बरनाला के चेयरमैन मखन शर्मा ने घटनाक्रम पर अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि आज की दुर्घटना का पूरी तरह से जिम्मेदार रेलवे विभाग है क्योंकि जब उन्हें पता था कि एसएसपी बरनाला द्वारा रेलवे लाइन की इंस्पेक्शन की जानी है तो पहले ही इंस्पेक्शन ट्राली को चेक किया जाना चाहिए था।
पूरे मामले पर बरनाला के एसपी सुखदेव सिंह विर्क ने बताया कि आज एसएसपी बरनाला द्वारा एसपी और बीएसपी को साथ लेकर रेलवे लाइन इंस्पेक्शन की जानी थी क्योंकि रेलवे द्वारा माल गाड़ियां चलाने की इजाजत दे दी गई थी इसलिए एसएसपी बरनाला द्वारा रेलवे लाइनों का निरीक्षण किया जाना था और एसएसपी अपने साथी अधिकारियों के साथ रेलवे की इंस्पेक्शन ट्रॉली पर सवार होकर निरीक्षण कर रहे थे की सभी इंस्पेक्शन ट्रॉली का पहिया निकलने के कारण एसएसपी और एसपी को चोटे आई हैं वहीं उन्होंने बताया कि दोनों उच्चाधिकारियों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।