डेस्क: देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली है। बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुछ दिन पहले ही दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था।
पिछले कई दिनों से रघुवंश सिंह की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। बताया जा रहा था कि उनको सांस लेने में भी पेरटशनी हो रही है। दिल्ली के एम्स में इलाजरत रघुवंश बाबू की निगरानी 4 डॉक्टर, ICU में कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने राजद से इस्तीफा देते हुए अपने नेता लालू यादव को पत्र लिखकर कहा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया। मुझे क्षमा करें।