Home Corona पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, 2 दिन पहले लालू...

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, 2 दिन पहले लालू को भेजा था इस्तीफा

डेस्क: देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली है। बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुछ दिन पहले ही दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था।

bihar raghuvansh singh

 

पिछले कई दिनों से रघुवंश सिंह की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। बताया जा रहा था कि उनको सांस लेने में भी पेरटशनी हो रही है। दिल्ली के एम्स में इलाजरत रघुवंश बाबू की निगरानी 4 डॉक्टर, ICU में कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने राजद से इस्तीफा देते हुए अपने नेता लालू यादव को पत्र लिखकर कहा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया। मुझे क्षमा करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें